Types of Computer Hardware and Software
हेल्लो, दोस्तों स्वागत है आपका Ascott Infotech & Security System में क्या आपको पता है की Computer Hardware and Software ( what is hardware in Hindi) तो आपको पता होगा की Computer में आमतौर से दो पार्ट होते है एक तो Software और दूसरा Hardware है | Software जिसको आप Computer Program भी कहते हैं| सॉफ्टवेर जिनको आप हर रोज अपने mobile और computer, laptop, में use करते हैं | Software जैसे की Chrome, Internet Explorer, MS-WORD, MS-POWER POINT,आदि हैं|
आपने कभी सोचा है की यदि Software और Hardware नही होते तो आप Keyboard से MS-WORD में कैसे लिखते. बिना Mouse के Photoshop में Edit कैसे करते |
Computer Hardware Kya Hai(What is Computer Hardware in Hindi)
आप hardware को HW भी बोल सकते है और HW Computer का वह हिस्सा है जिसे आप छु या देख सकते है और दोस्तों अगर इस के बारे में पूरी तरह से वर्णन करे तो जिस तरह से हमारा शरीर hardware है और आत्मा Software है उसी प्रकार कंप्यूटर में भी हर वो चीज जिसे हम छु सकते हैं उसे हार्डवेयर कहते हैं | और एक कंप्यूटर में जितने भी Input, Output और Storage devices है वो सभी एक hardware हैं | Computer Hardware कम्प्यूटर का भौतिक भाग होता है |
Computer Hardware
1. System Unit
System Unit एक प्रकार का कंटेनर है | सिस्टम यूनिट में computer के अनेक Electronic equipment लगे रहते हैं| System unit का आकार बौक्स के समान होता है | सिस्टम यूनिट को आमतौर में CPU भी कहते है |
2. Input Devices
Input devices वह devices होते है जो user द्वारा दिए गए निर्देशों को computer तक पहुँचाते हैं उसे input devices कहते हैं |
Keyboard
keyboard एक input device है | इस hardware (keyboard) के बिना तो आप computer में कोई भी डाटा को enter नहीं कर सकते है | Keyboard की मदद से हम computer में सारे लिखने वाले कार्य करते है | और इस प्रकार के electronics Devices को देख या छु भी सकते है | Keyboard सबसे ज्यादा use करने वाली devices में से यह एक है |
Mouse
Mouse को आप संकेत यंत्र या Cursor Moving Device के नाम से भी जाना जाता है और इस mouse में दो बटन होते है जिसे हम Left key, Right key कहते है और mouse को हम माउस पैड में रखते है |
3. Output Devices
Output Devices वह Devices होते है जो processed सूचनाओ को मनुष्य को समझ में आये उस रूप में प्रदशित करते है उसे output devices कहते है |
Monitor
मोनिटर computer का electronic device है | Monitor का प्रयोग Computer में output को दिखाने के लिए किया जाता है और यह एक सामान्य T.V की तरह दिखता है | Monitor हमें एक बड़े display resolution में अच्छी फोटो दिखाता है |
Speaker
स्पीकर भी best hardware है और स्पीकर की मदद से आप ध्वनि सुन सकते हैं | घ्वनि के रूप में हमें input देता है |
Scanner
Scanner computer का बाहरी hardware है | Scanner के जरिए आप किसी भी दस्तावेजों को scan कर कंप्यूटर में रख सकते है |
4. Internal Parts
Internal parts system युनिट के अंदर होता है | इसे हम internal parts कहते है |
Motherboard
Motherboard computer का मुख्य भाग होता है इसे आप Printed Circuit Board (PCB) कहते है और motherboard को देखने के लिए आपको computer को खोलने की जरूरत है और यह बोर्ड computer के अनेक Components को पकड के रखता है जैसे की Processor, Hard disk, RAM आदि है |
Hard disk drive
HDD ,SSD को डेटा स्टोरेज हार्डवेयर डिवाइस भी कहा जाता है यह computer के अंदर होती है और इसके अंदर कंप्यूटर प्रोग्राम या फाइल ,डाटा को स्टोर किया जाता है |
DVD DRIVE
DVD Drive को आप Optical Drive भी कह सकते है इसका काम CD, DVD को READ करने के लिए तथा डिजिटल डाटा को store करने के लिए किया जाता है |
Relationship between Hardware and Software in Hindi
- Hardware को बार-बार खरीदने की आवश्यकता नही होती है|
- Software को बनाने और रखरखाव में काफी खर्चा आता है|
- Hardware और Software आपस में एक दुसरे से जुड़े रहते है और सही Output देने के लिए दोनों मिलकर कार्य करते हैं|
- Hardware के बिना समर्थन के software को use करना मुश्किल है और इसी तरह बिना software के hardware का इस्तमाल करना मुश्किल है |
- Computer में कोई भी काम करने से पहले आपको software को hardware में लोड करना जरुरी है |
- Hardware और user के मघ्य मेंsoftware interface का काम करता है |
Conclusion
दोस्तों आज हमने आपको Types of Computer Hardware and software के बारे में जानकारी दी है। अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते है तो निचे comment box में दे सकते है। अगर आपको कंप्यूटर सर्विस या हार्डवेयर के लिए कोई भी परेशानी हो तो आप हमारी Shop की मुलाकात जरुरु ले। हम आपको service provide करेंगे।